Friday, January 24, 2025

Blogvani

ब्रिटेन की एशियाई मॉडल बिशम्बर दास पंजाबी फिल्मों में

Punjabi Paltan Network | May 22, 2020 02:00 PM

पंजाबी फिल्मों में अब रोज़ कुछ न कुछ नया चल रहा है। खास तौर पर पंजाबी फिल्म प्रोडूसर अब नए-नए चेहरों की तलाश में हैं और उन्हें स्क्रीन पर उतार कर प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक नया चेहरा ब्रिटेन की एशियाई मॉडल बिशम्बर दास का है। पहले बिशम्बर को एक पंजाबी वीडिओ में देखा गया था। अब वह पंजाबी फिल्मों में दिखाई देंगी। रब्बा मैंनू माफ़ करी, इस पंजाबी फिल्म से मॉडल से अभिनेत्री बनी बिशम्भर फिल्मों में कदम रखेंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे निंजा। दोनों की जोड़ी कैसे लगेगी और पहली ब्रिटिश-एशियाई प्लस साइज मॉडल को स्क्रीन पर देखने का एक्सपीरियंस कैसा  रहेगा,   ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फ़िलहाल बिशम्बर अपनी पहली पंजाबी की ख़ुशी कुछ इस तरह जाहिर कर रही हैं…

Anything In Life I’ll Do Is Always To Bring Change. To Be A Voice And Vision For Those Who Feel Ignored And Lost! I Have NO Desire To Be Famous Or To Make Countless Movies! I Desire Only Respect, To Be A True Pioneer In My Field! The Worlds Full Of Many Beautiful And Talented Faces, Many Who Are In Our Industries Trying To Make Their Mark. How Many Fight For Marginalised Groups? How Many Try To Open The Door So Others Like Them Can Walk Through?! Not Many.... Representation Matters... This Is For You ❤️

उनके साथ फिल्म में रूपिंदर रूपी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फ़िल्म का निर्देशन परमजीत सिंह ने किया है।

Have something to say? Post your comment