Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

दीप मनी का नया गाना बारिश रिलीज

पंजाबी पलटन नेटवर्क | October 07, 2020 12:32 PM
दीप मनी

पंजाबी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड दोनों को कई हिट सॉन्ग देने वाले दीप मनी एक बार फिर अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं। यह गाना है बारिश। साडी गली, नैना दा नशा, मजनू, हीरिये जैसे हिट गीत देने वाले दीप मनी ने यह गाना गाया भी है और संगीत भी खुद दिया है। इनका पिछला सॉन्ग यूट्यूब पर 100 मिलियन रहा था। इस विडियो में उनके साथ इहाना ढिल्लों नजर आ रही हैं। इस गाने को रूहकार ने लिखा है। गाने को ट्रू मेकर्स ने निर्देशित किया है। यह जेम ट्यून्स का प्रोजेक्ट है। राव इंद्रजीत सिंह और परदीप नागर ने इस गीत को प्रस्तुत किया है। दीप मनी का कहना है कि मैंने इस गाने के लिए बहुत मेहनत की है, और उम्मीद है कि दर्शक इस गीत को भी हमेशा की तरह पसंद करेंगे।”

 

Have something to say? Post your comment