अभय बिंदलिश
पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आजकल नई - नई चीज़ों से रूबरू करा रही है। पंजाबी सिनेमा में नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। फिर चाहे वो कंटेंट को लेकर हो या दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर, एक्सपेरिमेंटल होती पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कुछ नया चल रहा है।
पिछले कुछ समय में कुछ पंजाबी वेब सीरीज यू ट्यूब पर रिलीज़ की गई। जो खासकर यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर हुई। इनका मोटिव भी पंजाबी यूथ को अट्रैक्ट करना था। पहली पंजाबी वेब सीरीज स्लीपलेस नाइट्स में यूथ को समझने और उनसे जुड़ने के लिए बहुत कुछ था। कहानी में एक नयापन और ताज़गी थी। अमृतसर और जालन्धर, गेड़ी रूट, बुलेट, शेव न करने का ट्रेंड कई ट्विस्ट और टर्न्स ने व्यूवर्स को बांध कर रखा।
यार जिगरी कसूती डिग्री हो या गैंगलैंड इन मदरलैंड जब तक वेब सीरीज चलती रही यंगस्टर्स में डिसकशन का यही हॉट टॉपिक रहा। इन सीरीज़ ने रातों -रात लाखों दर्शक बटोरे । पंजाबी एंटरटेनमेंट के इस उभरते ट्रेंड को यंगस्टर्स ने हाथों हाथ लिया है। मेकर्स को भी उम्मीद नहीं थी कि सीरीज़ को इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
यार जिगरी कसूती डिग्री को रब्बी टिवाणा ने लिखा और डायरेक्ट किया। कॉलेज लाइफ के इर्द गिर्द घूमती इस स्टोरी में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स ने ही परफॉर्म किया। गैंगलैंड इन मदरलैंड पंजाब के यूथ के नेगेटिव साइड को दिखाती है कि अगर यंगस्टर्स को ठीक गाइडेन्स न मिले तो किस तरह उनकी दुनिया गैंग, गन्स में तब्दील हो जाती है। इन वेब सीरीज़ के पहले सीजन ख़त्म हो चुके हैं और अब यंगस्टर्स को बेसब्री से इनके दूसरे सीजन का इंतज़ार है।
गैंगलैंड इन मदरलैंड की सफलता के बाद इसके मेकर्स एक और वेब सीरिज़ की प्लानिंग कर रहे है जिसका नाम है ब्लैकलिस्टेड। यह दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।