Friday, January 24, 2025

Blogvani

Get ready for new Punjabi Web series ‘Zila Sangrur’

Punjabi Paltan Network | September 17, 2020 02:53 PM

हिंदी और इंग्लिश में वेब सीरिज़ आए दिन रिलीज़ होती रहती हैं। कई वेब सीरिज़ फिल्मों से भी ज्यादा पॉपुलर हुईं, और उसके एक्टर्स रातों रात स्टार्स बन गए। अब पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी वेब सीरिज़ में ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए एक्सपेरिमेंट करने लगी है। कुछ वक्त पहले ही पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वेब सीरिज़ का दौर शुरू हुइा है, जिसे ऑडियंस का अच्छा रिसपॉन्स मिला। इसी वजह से पिटारा टीवी और हंबल मोशन पिकचर्स जैसे बड़े नाम Zila Sangrur नाम की नई वेब सीरिज़ लेकर आ रहे हैं। इस सीरिज़ में अहम भूमिका में बब्बल राय और आरुषी शर्मा के साथ प्रिंस कंवल जीत सिंह और राघवीर बोली दिखेंगे। बब्बल राय की यह पहली वेब सीरिज़ है। इस सीरिज़ को मनीष भट्‌ट डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल इस सीरिज़ की शूटिंग चल रही है। एक्टर राघवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग की पिक्स शेयर करते हुए लिखा कि छाह महीने बाद एक्शन सुनने को मिला। Zila Sangrur की रिलीज़ डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। पहले भी कई पंजाबी वेब सीरिज़ रिलीज़ हो चुकी हैं, लेकिन कुछ ही वेब सीरिज़ ने ऑडियंस को अपनी तरफ खींचा। लेकिन एक शुरुआत जरूर हुई है पंजाबी वेब सीरिज़ की पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में।

Popular Punjabi web series-

  • Yaar jigree kasooti degree
  • Ishq de bulle
  • Gangland in motherland
  • Warning
  • Sleepless night

Have something to say? Post your comment