फेमस म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर इस्माइल दरबार जल्द ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले हैं। पिछले दिनों हुई एक मुलाकात में उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री और इसमें कदम रखने की तैयारी को लेकर बातें शेयर की।
मैं दिल से पंजाबी
इस्माइल दरबार कहते हैं कि मैं पंजाबियों की तरह रंगीन किस्म का इंसान हूँ। दरअसल दिल से मैं पंजाबी ही हूँ। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री मुझे हमेशा से ही बहुत अट्रैक्ट करती आई है। इसलिए जल्द ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री करूँगा। उम्मीद है मेरा यह अंदाज़ लोगों को पसंद आएगा। इस इंडस्ट्री में ऐसे लेजेंड्स हैं जिन्हें कोई बीट नहीं कर सकता। खासतौर पर गुरूदास मान मेरे पसंदीदा गायकों में से हैं।
जो तुमको हो पसंद
जो बिकता है , वही चलता है। इस्माइल दरबार कहते हैं कि अक्सर रैप -पॉप या पंजाबी गानों में शोर -शराबे को लेकर आलोचना होती रहती है। पर मेरा यही मानना है कि वो इसीलिए बनते हैं क्योंकि लोग उन्हें पसंद करते हैं। जहां तक गानों को रीमिक्स करने की बात है , वह भी आसान काम नहीं। उसके पीछे भी काफी क्रिएटिविटी छुपी होती है।