Friday, January 24, 2025

News

Sidnaaz का शोना शोना हिट फिर भी टोनी कक्कड़ ट्रोल                                 

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | November 27, 2020 12:55 PM

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का नया गाना शोना शोना YouTube पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। रिलीज होते ही इसने धूम मचा दी है। 

सिद्धार्थ और शहनाज़ की केमिस्ट्री इस गाने में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दो दिन में इसको 17 मिलियन बार देखा जा चुका है। इसको गाया है टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने। रोहनप्रीत से शादी के बाद रिलीज होने वाला यह नेहा का पहला गाना है। दूसरी तरफ शोना शोना गाने को मिल रही लोकप्रियता ने टोनी को ग्लोबल यूट्यूब काउंटर में टॉप पर पहुंचा दिया है। शहनाज़ और टोनी की जोड़ी दूसरी बार ये रिकॉर्ड बना रही है। इसके पहले दोनों के गाने कुर्ता पजामा की रिलीज़ के वक़्त भी टोनी ग्लोबल यूट्यूब काउंटर पर टॉप कर रहे थे।

लिरिक्स को लेकर ट्रोलिंग

एक तरफ जहां यह गाना नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं इसके बोल यानी लिरिक्स को लेकर टोनी कक्कड़ को काफी ट्रोल किया जा रहा है। शोना शोना गाने के बोल खुद टोनी ने लिखे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि इसमें लड़के द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ को फैशनेबल दिखाया है। गाने में दिखाया गया है कि लड़का सड़क चलते हुए लड़की को इम्प्रैस करने की कोशिश कर रहा है। इसके शुरुआती बोल हैं- तेरा बदन पूरा तेरा इलाका, मैंने न झांका… माना तू लेडी गागा, मैं डाकू नहीं हूं न डालूंगा डाका…

आगे वह उससे यह भी कहता है कि उसकी बॉडी बहुत आकर्षक है और वह उसका कोना कोना देखना चाहता है। ये बोल हैं- छुपा ना, छुपा ना, छुप ना, दिखा तेरे बदन का कोना कोना

 वहीं अगली पंक्ति में वह कहता है- पहना जो तूने कुर्ता पीला, गिर गई उस पर थोड़ी सी टकीला, कुर्ता हो गया गीला…

दूसरी बार साथ आए सिद्धार्थ, शहनाज

बिग बॉस 13 में साथ आए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का यह एक साथ दूसरा म्यूजिक वीडियो है। इससे पहले वे दर्शन रावल के गीत भुला दूंगा में दिखे थे। उस हार्टब्रेकिंग गाने के बाद आया शोना शोना रोमांटिक और पेपी सॉन्ग है। सिडनाज के फैंस इसे बहुत प्यार भी दे रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ का यह इस साल रिलीज हुआ तीसरी म्यूजिक वीडियो है। शोना शोना की शूटिंग पंजाब में हुई है। गाने को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस पर सिद्धार्थ ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट भी साझा की है।

Have something to say? Post your comment