Friday, January 24, 2025

News

मैंडी बनीं प्रोड्यूसर और राइटर, 2021 में आएगी फिल्म किकली

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | November 29, 2020 12:47 PM

पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी तक्खड़ अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म होगी- किकली। गुरुवार को मैंडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया और लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बतौर प्रोड्यूसर और राइटर मेरी पहली फिल्म होगी- किकली। मैंडी ने फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे हैं। इसे डायरेक्ट करेंगे कवि राज और यह 2021 में रिलीज होगी। रवि राज़ इससे पहले सितंदर सरताज की फिल्म द ब्लैक प्रिंस  डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में मैंडी के अलावा जोबनप्रीत सिंह और वॉमिका गब्बी की मुख्य भूमिकाएं होंगी।

हाल ही में मैंडी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में थीं, जो एक एडल्ट साइट पर अपलोड किया गया था। मैंडी ने इसे फेक बताते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इन दिनों मैंडी अपनी आने वाली फिल्म यस आई एम स्टूडेंट  की शूटिंग में बिजी हैं। वे अक्सर शूट के दौरान खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

किकली – किकली एक तरह का पंजाबी  लोकनृत्य है, जिसे दो लड़कियां करती हैं। दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़कर तेज़ रफ्तार में गोल-गोल घूमती हैं। गिद्दे में भी यह स्टेप काफी पॉपलुर है। पोस्टर में भी दो लड़कियां यह करते हुए दिख रही हैं। जाहिर है फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द बुनी गई है।

Have something to say? Post your comment