Friday, January 24, 2025

News

किसान भाइयों का हौंसला बढ़ाने दिल्ली पहुंचे पंजाबी स्टार्स

Punjabi Paltan Network | December 03, 2020 12:53 PM

परमीष वर्मा, अमृत मान, हरभजन मान, रंजीत बावा, मनकीरत ऑलख, करमजीत अनमोल, जॉरडन संधु, दिलप्रीत ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कई स्टार्स किसानों का साथ देने के लिए दिल्ली बॉर्डर पहुंचे हैं। कई स्टार्स अपने गीतों से किसानों का साथ दे रहे हैं, तो कई स्टार्स लंगर लगाकर उनका पेट भर रहे हैं। हर तरह से पंजाबी स्टार्स अपनी तरफ से आगे बढ़कर इस मौजुदा हालत में किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलकार उनका साथ दे रहे हैं। जो आर्टिस्ट विदेश में हैं वह वहां पर सड़क पर खड़े होकर अपना साथ दे रहे हैं। परमीश वर्मा, अमृत मान, जॉरडन संधु और दिलप्रीत ढिल्लों लंगर की सेवा करके किसानों का साथ देते नज़र आए। दूसरी ओर कंवर ग्रेवाल किसानों के साथ खाना बनाते दिखे। हरभजन मान अपने गीतों से किसानों का हौंसला बढ़ाते नज़र आए और गुरप्रीत घुग्गी किसानों के साथ उनकी समस्या पर बातचीत करते दिखे। हर तरह से पंजाबी स्टार्स अपने-अपने तरीके से किसानों का साथ निभा रहे हैं।

Have something to say? Post your comment