Friday, January 24, 2025

News

कंगना के साथ ट्विटर वॉर के बाद किसानों के बीच पहुंचे दिलजीत

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | December 07, 2020 12:09 PM

 किसान भाइयों को प्रत्यक्ष समर्थन देने के लिए अभिनेता दिलजीत दोसांझ शनिवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचे। वहां वे काफी देर तक किसानों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे। साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों की अपील मानने की गुजारिश भी की। रविवार को दिलजीत ने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इनमें एक तरफ पुलिसवाले किसानों को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ किसान पुलिसवालों को खाना खिला रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ट्वीट किया, "बात प्यार की करो,  धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। हिंदू,  सिख,  मुस्लिम, ईसाई,  जैन,  बौद्ध। सब एक दूसरे के भार हैं। इसलिए ही भारत दुनिया में सबसे अलग है. क्योंकि यहां पर सब प्यार के साथ रहते हैं। यहां पर हर धर्म का सत्कार किया जाता है।" दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मुद्दे को न भटकाएं

शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर दिलजीत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा,  ''मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मुद्दों को न भटकाया जाए। यहां किसान के अलावा और कोई बात नहीं हो रही है। किसान जो भी चाहते हैं सरकार उनकी मांगो को मान ले, जैसा कि आप देख सकते हैं सभी लोग शांतिपूर्वक बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। कोई खून खराबा नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलाई जाए।''

दिलजीत ने आगे कहा, ''हिंदी में भी बोल रहा हूं ताकि गूगल न करना पड़े। मैं नेशनल मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो हो रहा है, वही दिखाएं। सब शांतिपूर्वक बैठे हैं और इनकी मांगें सुनी जाएं। ''

किसानों को दिए 1 करोड़

दिलजीत ने न सिर्फ किसानों के साथ उनके आंदोलन में भागीदारी की, बल्कि वे किसानों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपए भी देकर आए हैं। पंजाबी गायक सिंगा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने वीडियो में कहा, थैंक यू भाई, आपने आंदोलन कर रहे किसानों के लिए एक करोड़ रुपए दिए हैं कि ताकि ठंड में उनके लिए गरम कपड़े खरीदे जा सकें और यह कोई भी नहीं जानता। आपने खुद इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं किया, जबिक आजकल तो लोग 10 रुपए भी दान करते हैं तो चुप नहीं बैठते।

(Jyotsna Pant)

Have something to say? Post your comment