Friday, January 24, 2025

News

बॉलीवुड से नाराज़ गिप्पी ग्रेवाल, तापसी ने जताई आपत्ति

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | December 08, 2020 01:35 PM

किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनॉत की तू तू मैं मैं के बाद एक अन्य पंजाबी स्टार और बॉलीवुड स्टार की राय मेल नहीं खा रही है।

बड़े बॉलीवुड सितारों की चुप्पी से पंजाबी सिंगर, एक्टर गिप्पी ग्रेवाल खासे नाराज़ हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी आपत्ति जताई, जिसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी बात भी रखी। गिप्पी ने ट्वीट किया, डियर बॉलीवुड, पहले भी और आज भी आपकी फिल्मों की शूटिंग पंजाब में होती रही हैं और हर बार हमने आपका खुले दिल से स्वागत किया है। लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो आप कहीं नहीं दिख रहे, ना ही कोई एक शब्द कह रहा है।

इस ट्वीट में गिप्पी ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को आड़े हाथों लिया है। लेकिन उनके इस ट्वीट से तापसी पन्नू इत्तेफाक़ नहीं रखतीं। तापसी ने कुछ एक्टर्स बजाय बॉलीवुड शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा, सर, सिर्फ इसलिए कि जिन लोगों से आपको अपेक्षा थी कि वे इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे और उन्होंने कुछ नहीं कहा, इसका यह मतलब नहीं कि इंडस्ट्री के हम जैसे बाकी लोगों की गिनती भी उनमें करने लगें। कृपया हमें इसमें शामिल मत करिए। हम जैसे कुछ मुठ्ठी भर लोगों को किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए किसी प्रामाणिकता की जरूरत नहीं है। लेकिन आपके ऐसा कहने से हमारे प्रयासों की अनदेखी जरूर हो रही है।

तापसी के ट्वीट पर गिप्पी ने पुन: ट्वीट किया, मेरा यह ट्वीट आपके और आप जैसे उन एक्टर्स के लिए नहीं था, जो हमारे साथ खड़े हैं। आपका समर्थन इस वक्त हमारे लिए बहुत जरूरी है और हम इसके लिए आपके आभारी हैं। मैंने वह ट्वीट उन लोगों के लिए किया, जो खुद को पंजाब का बताते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इस मामले पर एक शब्द भी नहीं कहा है।

हालांकि गिप्पी जवाब से तापसी संतुष्ट नहीं दिखीं। उन्होंने फिर लिखा, मैं समझ रही हूं कि आप क्या कहना चाह रहे हैं। लेकिन सारे बॉलीवुड का नाम लेना सही नहीं था, हम जैसों के लिए, जो हर समय जब भी कोई सही बात होती है तो हम खुलकर अपनी राय रखते हैं। हम में से कुछ पंजाब से भी नहीं हैं, लेकिन किसानों के प्रति उनका आदर ही है, जो वे इस मौके पर साथ खड़े हैं।  

Have something to say? Post your comment