Friday, January 24, 2025

News

बी प्राक ने सेलिब्रेट किए 'फिलहाल' सॉन्ग के 900 मिलियन और नए सॉन्ग 'बेशरम बेवफा' के 75 मिलियन व्यूज़

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | December 21, 2020 02:58 PM

पंजाबी सिंगर बी प्राक का नया गाना बेशरम बेवफा 30 नवंबर को लॉन्च हुआ और 12 घंटे से भी कम समय में इसे 10 मिलियन लोगों ने देख डाला था। एक दिन में इस गाने को देखने वालों की संख्या 22 मिलियन तक जा पहुंची और यह लगातार बढ़ रही है और अब तक इसे 75 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। और इस समय यह यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में बी प्राक ने अपने फैन्स के साथ फिलहाल और बेशरम बेवफा सॉन्ग से संबंधित बातें सोशल मीडिया पर शेयर की। 

पिछले साल रिलीज़ हुए बी प्राक के सॉन्ग फिलहाल ने 900 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इस बात की खुशी बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझी की। उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया किया कि उन्होंने फिलहाल सॉन्ग को इतना प्यार दिया कि वह देश का सबसे जल्दी 100 मिलियन व्यूज़ पार करने वाला सॉन्ग बना। अब जब से व्यूज़ की गिनती 900 से अधिक हुई है तो बी प्राक ने कहा कि फिलहाल-2 के रिलीज़ होने से पहले वह चाहते हैं कि उसकी गिनती एक बिलियन हो जाए। साथ में उन्होंने यह भी बता दिया कि फिलहाल-2 जल्द ही आने वाला है। 

दूसरी तरफ नया सॉन्ग बेशर्म बेवफा को मिल रहे रिस्पॉन्स से बी प्राक काफी खुश हैं। टी-सीरीज द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में दिव्या खोसला कुमार, गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ गुप्ता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसके बोल लिखे हैं जानी ने। इस गाने को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले इसी साल जुलाई में बी प्राक का एक गाना दिल तोड़ के रिलीज हुआ था।

  • पिछले साल रिलीज़ हुआ था फिलहाल सॉन्ग, जिसमें अक्षय कुमार दिखे थे
  • पांच महीने बाद आया बी प्राक का नया गाना बेशर्म बेवफा आते ही मचाया धमाल
  • पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म दुर्गामती में गाया बी प्राक के बरस-बरस सॉन्ग ने पार किया 15 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा

 

Have something to say? Post your comment