Friday, January 24, 2025

News

कपिल शर्मा इज रेडी फॉर 'दादी की शादी'

Punjabi Paltan Network | December 22, 2020 02:26 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी वेब सीरीज दादी की शादी से जल्द डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। इसी के चलते कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो'  से भी ब्रेक लेने जा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि यह ब्रेक एक महीने या इससे थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है। शो में किसी तरह की रुकावट ना आए उसके लिए भी कपिल ने बैकअप में एपिसोड्स भी तैयार कर लिए हैं।  कपिल करीब एक महीने के लिए आठ एपिसोड्स शूट कर चुके हें।

कपिल की वेब सीरीज का टाइटल 'दादी की शादी' होगा। यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है। और खबरों के मुताबिक कपिल इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। अपनी इस मोटी फीस के लिए वह काफी चर्चा में भी रहे। हालांकि कपिल की तरफ से अब तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 24 दिसंबर के बाद कपिल अपने शो की शूटिंग नहीं करेंगे। हाल ही में वह अपने शो की शूटिंग में इतने व्यस्त रहे कि अपनी शादी की सालगिरह भी नहीं मना पाए थे।

 इससे पहले भी कपिल एक्टिंग में काफी हथकंडे आजमां चुके हैं पर यहां पर कुछ खास जमे नहीं। बॉलीवुड में उनकी एंट्री कुछ खास रंग नहीं जमा सकी। अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कपिल को देखने का इंतजार रहेगा।

Have something to say? Post your comment