Friday, January 24, 2025

News

साल 2020 में कंट्रोवर्सी से जुड़े बड़े नाम-दिलजीत,सिद्धु,भारती,मैंडी

Punjabi Paltan Network | December 30, 2020 08:49 PM

पूरी दुनिया की तरह पंजाबी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सेलेब्स के लिए भी 2020 हलचल भरा रहा। इनके साथ् कुछ नए विवाद जुड़े तो कई सेलेब्स ने जन आंदोलनों का हिस्सा बनकर नई कहानी लिखी। बात करते हैं ऐसे ही विवादों और उनसे जुड़े सेलेब्रेटीज की। जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और इनके नाम से सोशल मीडिया पर जमकर हैश टैग भी चले। साल 2020 में कई ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी हुईं जिनमें पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। इनमें किसान आंदोलन, सिद्दधु मूसेवाला, मैंडी टक्खड़, भारती सिंह जैसे टॉपिक और लोग शामिल हैं।

किसानों की जंग पंजाबी स्टार्स रहे संग

जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है सारे पंजाबी स्टार्स खुलकर इन्हें स्पोर्ट कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कभी ट्विटर वॉर छिड़ी तो दर्जनों सिंगर्स ने किसानों के समर्थन में गाने रिलीज कर दिए। आजकल ये गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। न सिर्फ जोशीले गीत बल्कि पंजाबी सेलेब्स धरनों में पहुंचकर लंगर की सेवा करते और स्टेज संभालते भी नजर आते हैं। दिलजीत दोसांझ और कंगना रनोट के ट्विटव वॉर पर सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई। बातों की जंग इस कदर बढ़ी कि दोनों के समर्थन में ट्विटर पर जमकर हैशटैग चले। बहुत से बॉलीवुड के सेलिब्रेटीज भी दिलजीत के समर्थन आगे आए। इसी दौरान आंदोलन में पहुंचे योगराज सिंह का विवादास्पद बयान कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा। योगराज ने जो बयान किसान आंदोलन के वक्त दिया उससे उन्हें कई लोगों की खरी खोटी सुनने को मिली। उनके बेटे युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर उसी वक्त लिख दिया कि उनके विचार अपने पिता के बयान से बिल्कुल भी मेल नही खाते, और न ही वह अपने पिता के बयान का समर्थन करते हैं, दूसरी ओर योगराज को उस भड़काऊ भाषण के कारण विवेक अग्निहोत्री की बॉलीवुड फिल्म से भी योगराज को हाथ धोना पड़ा, और एक्टर पुनीत इस्सर ने भी योगराज के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया। हरभजन मान ने  शिरोमणि पंजाबी अवॉर्ड लेने से इंकार कर दिया। रंजीत बावा, गिप्पी ग्रेवाल, हर्फ चीमा, बब्बू मान, तरसेम जस्सर, एमी विर्क, सिद्धू मूसेवाला के बयान और इंटरव्यू पर भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा।

भारती सिंह और ड्रग्स का मामला

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने अलग-अलग लुक्स और किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं। लेकिन इस साल ड्रग्स मामले में उनका नाम आने से फैंस चौंके। 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारती सिंह के घर पर छापा मारा और वहां से उन्हें 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती व उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने की बात कबूली। बाद में भारती व हर्ष को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सोमवार 22 दिसंबर को भारती व हर्ष पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर गए थे। बहरहाल, भारती अब फिर से काम पर लौट आई हैं और कपिल शर्मा के शो में उनकी वापसी हो रही है।

सिद्धु मूसेवाला कंट्रोवर्सी

सिद्धु मूसेवाले के जितने गानों ने साल 2020 में शोहरत बटोरी उतना ही उनका नाम कंट्रोवर्सी से जुड़ा। सोशल मीडिया पर तब मूसेवाले के नाम की चर्चा शुरू हुई जब उनका हथियार चलाने वाला वीडियो वायरल हुआ, कहा गया कि सिद्धु के पास गन चालने या रखने का लाइसेंस नहीं है, तो वह कैसे गन चला सकते हैं, उनपर एफआईआर दर्ज करवाई गई। फिर अपने इस किस्से के बाद सिद्धु ने अपना नया गाना संजु रिलीज़ किया जिसमें उन्होंने खुद को संजय दत्त से कंपेयर किया, फिर से सिद्धु पर इस तरह का वीडियो बनाने पर एफआईआर दर्ज हुई, इसके अलावा इसी साल सिद्धु के हर गाने में हथियारों के इस्तेमाल पर भी उनपर एफआईआर हुई। इसके अलावा सनी मालतों और बिग बर्ड के साथ की कंट्रोवर्सी सिद्धु की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चली। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ बहुत से वीडियो रीलिज़ किए जिनमें बिग बर्ड और सनी मालतों ने कहा कि सिद्धु मूसेवाला ने उनके साथ धोखा किया, तो सिद्धु ने इस बात को नकार दिया।

 

मैंडी तक्खड़ और फेक वीडियो

हाल ही में मैंडी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में थीं, जो एक एडल्ट साइट पर अपलोड किया गया था। मैंडी ने इसे फेक बताते हुए एफआईआर भी दर्ज करवाई। मैंडी की मानें तो उस साइट पर जो वीडियो अपलोड हुआ था उसमें लड़की के चेहरे पर मैंडी का चेहरा फॉर्ज किया था। साइबर बुली का शिकार हुई मैंडी के समर्थन में पूरी पंजाबी इंडस्ट्री आई। सभी ने अपना सपोर्ट सोशल मीडिया के जरिए मैंडी तक पहुंचाया, तो कई स्टार्स ने अपने साथ हुई साइबर बुली का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। मैंडी ने अपने फैन्स का शुक्रिया कहा कि उन्होंने उस फेक वीडियो का ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया।  

Have something to say? Post your comment