Friday, January 24, 2025

News

Diljit ने डेडिकेट किया Rihanna को गाना

प्रियंका चोपड़ा | February 03, 2021 02:39 PM

जब से किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल आर्टिस्ट रिहाना ने ट्विट किया है, तब से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई। पंजाबी एटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े से बड़े स्टार ने रिहाना के ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें निम्त खैरा, अमृत मान, रोशन प्रिंस, अमृंदर गिल, मिस पूजा, गुलरेज़ अख्तर जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। रिहाना की स्पोर्ट देखकर दिलजीत दोसांझ ने रिहाना पर कुछ ही घंटो में गाना ही बना डाला, और अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया। इस गाने में दिलजीत रिहाना की तारीफ कर रहे हैं अपने तरीके से। सॉन्ग का नाम है रीरी। इसके बोल राज रंजोध ने लिखे हैं, और म्यूजिक इंटेंस म्यूजिक का है।

कंगना के साथ हुई फिर से तकरार

जैसे ही दिलजीत ने रिहाना पर गीत अनाउंस किया, उसी वक्त कंगना ने अपनी राय सोशल मीडिया पर बता दी। बस फिर क्या था, दिलजीत आ गए फिर से कंगना के साथ दो-दो हाथ करने। दोनों ने एक दूसरे पर अंगुली उठानी शुरू कर दी। और ऑडियंस फिर से दो भाग में बंट गई। आधे लोग दिलजीत की तरफ तो आधे कंगना की तरफ। अब देखना है कि रिहाना वाला टॉपिक सोशल मीडिया पर क्या रंग दिखाता है।

Have something to say? Post your comment