Friday, January 24, 2025

News

Diljit के साथ पहली बार दिखेंगे Shehnaaz aur Gippy का बेटा Shinda 'Honsla Rakh' में

प्रियंका चोपड़ा | February 18, 2021 03:40 PM

एक साल के बाद दिलजीत दोसांझ लेकर आ रहे हैं पंजाबी फिल्म हौंसला रख। शड़ा पंजाबी फिल्म के बाद दिलजीत हिंदी फिल्म गुड न्यूज़ और सूरज पे मंगल भारी फिल्म में दिखे थे। उनकी शड़ा पंजाबी फिल्म साल 2019 में आए थी। साल 2020 में दिलजीत की कोई भी पंजाबी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। साल 2020 में वह अपनी पंजाबी एलबम G.O.A.T लेकर आए थे, जिसने देश-विदेश में धूम मचा दी थी। खैर दिलजीत दोसांझ के फैन्स काफी समय से उनकी पंजाबी फिल्म का इंतेजार कर रहे थे। और वह इंतेजार इस साल दशहरा पर खत्म होगा। फिल्म 15 अक्टूबर 2021 में रिलीज़ होगी। 

इस फिल्म की दिलचस्प बातें

  • पहली बार पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं दिलजीत दोसांझ।
  • शहनाज़ गिल पहली बार दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आएंगी।
  • गिप्पी ग्रेवाल के बेटे गुरफतेह (शिंदा) ग्रेवाल भी इस फिल्म में दिलजीत के साथ दिखेंगे।
  • सोनम बाजवा के साथ दिलजीत की यह चौथी फिल्म है।
  • इस फिल्म के डायरेक्टर अमरजीत सिंह इससे पहले काला शाह काला, झल्ले डायरेक्ट कर चुके हैं। और इस साल उनकी सोकण-सौकणे भी रिलीज़ होने वाली है।

Have something to say? Post your comment