Friday, January 24, 2025

News

Soorma is back with Singh Soorma

Punjabi Paltan Network | July 16, 2020 07:50 PM
Soorma is back as Singh Soorma (source-sandeep singh insta)

सूरमा फिल्म ने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की लाइफ को जिस तरह से ऑडियंस के सामने रखा, उसे देखकर बहुत से लोगों को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। सूरमा के बाद अब संदीप सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर सिंह सूरमा लाने का प्लैन बना रहे हैं। यह फिल्म सूरमा फिल्म की सीकवल होगी, जिसमें संदीप सिंह के पॉलिटिकल करिअर को भी दिखाया जाएगा। संदीप सिंह अपने फैन्स को हमेशा कुछ नया देने के लिए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में संदीप सिंह के अलग-अलग स्टाइल देखने को मिले, इनमें से कुछ खास हैं---

  • एमटीवी के शो रोडीज़ के 2019 के सीजन में संदीप गैंग लीडर की भूमिका निभाते दिखे।
  • शो के बाकी के गैंग लीडर्स निखिल चिन्नप्पा, नेहा धूपिया, रफतार, प्रिंस नरूला को संदीप सिंह ने हर टास्क में बराबरी की टक्कर दी।
  • अपनी टीम के मेंबर्स को संदीप हर टास्क में प्रेरित करते नजर आए।
  • रंजीत बावा की पंजाबी फिल्म 'खिदो खुंडी' हॉकी पर बनी थी, और उसके लिए रंजीत ने हॉकी की ट्रेनिंग संदीप सिंह से ली थी।
  • 'द कपिल शर्मा शो' पर भी संदीप सिंह ने अपना एक अलग अंदाज अपने फैन्स के सामने रखा, जिसमें उन्होंने एक्टिंग और भंगड़े का हुनर दिखाकर सभी को इंप्रेस कर दिया।

Have something to say? Post your comment