Friday, January 24, 2025

News

Non stop fun @ gippy and sons

पंजाबी पलटन नेटवर्क | July 18, 2020 12:16 AM

लॉकडाउन को इतना एंजॉय शायद ही किसी ने किया हो जितना गिप्पी ग्रेवाल और उनके बेटे कर रहे हैं। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है गिप्पी अपने बेटों के साथ बेशुमार फोटोज और विडीयोज शेयर कर चुके हैं। एकम और गुरफतेह के साथ उनकी फनी विडीयोज का अब तो फैन्स को भी इंतजार रहता  है। यह तिकड़ी आजकल इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर पूरी तरह से छाई हुई है। गौरतलब है कि गिप्पी ग्रेवाल का परिवार वैसे तो कैनेडा में रहता है। लेकिन लॉकडाउन से पहले वह इंडिया आए हुए थे। और आजकल पूरा परिवार फैमिली टाइम एंजॉय कर रहा है। 

उनकी सभी पोस्ट एक से बढ़कर एक हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वह अपने बच्चों को पिठ्‌ठू खेलना सिखा रहे थे। वो हमेशा ही अपने बच्चों को पंजाबियत से रूबरू करवाते रहते हैं। 

आइए देखते हैँ हाल ही में शेयर की गई उनकी दिलचस्प वीडियोज­।

लेटेस्ट पोस्ट में, गिप्पी ग्रेवाल और एकम और गुरफतेह के साथ गानों की लिप्सिंग कर रहे हैं। वीडियो बहुत फनी है। वीडियो को शेयर करते हुए गिप्पी ने लिखते हैं-

one day your life will flash before your eyes.
Make sure it’s worth watching ✊✊✊
#pricelessmoments #family
#ekomgrewal #shindagrewal #gippygrewal

गिप्पी ने और भी बहुत सी मजेदार वीडियो शेयर की हैं। 

Have something to say? Post your comment