Friday, January 24, 2025

News

Neeru Bajwa roundup @ film to family

Punjabi Paltan Network | July 21, 2020 05:09 PM

नीरू बाजवा अपनी तीनों बेटियों अनाया, आलिया और आकिरा के साथ काफी बिजी रहती हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर उनकी आने वाली फिल्म पानी च मदाणी चर्चा का टॉपिक रही तो तीनों बेटियों के साथ वीकएंड पर आउटिंग का वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आया। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पति हैरी जौंधा के साथ उनका पूरा परिवार नजर आ रहा था। वीडियो में नीरू बड़ी बेटी अनाया का हाथ पकड़े हुए थी। जबकि हैरी अपनी ट्विन्स बेटियों को टहलाते नजर आ रहे थे। नीरू इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थी। नीरू बाजवा लिखती हैं

दूसरी तरफ अगर मूवीज की बात की जाए तो अपनी सेकेंड प्रेगनेंसी के बाद वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म पानी च मदाणी की रिलीज डेट अनाउंस की गई। जिसको लेकर आजकल वह सोशल मीडिया पर खबरों में बनी हुई हैं। यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। उनके साथ होंगे गिप्पी ग्रेवाल। इस फिल्म में नीरू और गिप्पी मेल करादे रब्बा के दस साल बाद ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।

“This is how we roll #familyof5 ”

Have something to say? Post your comment