Friday, January 24, 2025

News

Returning to shooting: Neeru Bajwa

पंजाबी पलटन नेटवर्क | September 08, 2020 02:14 PM

लॉकडाउन खुलने के बाद कई सितारों ने शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी अब इसमें शामिल हो गई हैं। उन्होंने भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है। पिछले एक-दो दिनों से इस शूटिंग की झलक वह अपने फैंस को दिखा रही हैं। उनकी शूटिंग से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि उनके ये नए प्रोजेक्ट्स कौन से हैं, इस पर सस्पेंस उन्होंने अभी भी कायम रखा है। एक लेटेस्ट पोस्ट में नीरू ने एक गाउन पहने खुली वादियों में शूटिंग की तस्वीरें साझा की थी। बाकी कलाकारों की तरह वह भी शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी बरत रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पति हैरी जौंधा और बेटी अयान कौर जौंधा की तस्वीर साझा की  जो उनके साथ सेट पर मौजूद थे। इन फोटो में हैरी अपनी बेटी के साथ मास्क पहने नज़र आ रहे हैं।

Have something to say? Post your comment