Friday, January 24, 2025

News

Superstars Alert! Malkit Singh to be seen in Lekh and Diljit Dosanjh in Ranna ch Dhanna

पंजाबी पलटन नेटवर्क | September 18, 2020 03:32 PM

पंजाबी फिल्मों का इंतजार कर रहे फैन्स की लिस्ट में दो फिल्में और शामिल हो गई हैं। और ये दोनों फिल्में इसलिए भी खास हैं क्योंकि यह पंजाबी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के दो सुपर स्टार्स की हैं। दोनों स्टार्स ने अपनी ये फिल्में एनाउंस की हैं। पहली फिल्म सिंगर मलकीत सिंह की है। काफी लंबे समय तक गानों से लुभाने के बाद मलकीत सिंह अब एक्टिंग में पैर रखने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'लेख गेम ऑफ डेस्टिनी' की घोषणा की। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रीलिज हो चुका है और उम्मीद है 2021 में हमें यह फिल्म देखने को मिल जाएगी। इसी बीच, दिलजीत दोसांझ अपनी एक और फिल्म के साथ हाजिर हैं। हालांकि अब तक दर्शक उनकी फिल्म 'जोड़ी' का इंतज़ार कर रहे थे। जो लॉकडाउन के कारण काफी लेट हो गई है। 'रन्ना च धना' इस फिल्म की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर साझा करके दी। यह फिल्म भी 2021 में रिलीज़ होगी। दिलजीत दोसांझ ने जिस तरह का कार्टून वाला पोस्टर साझा किया है इससे तो लगता है यह एक कॉमेडी फिल्म होगी।

Have something to say? Post your comment