Friday, January 24, 2025

News

Big Boss 14 Contestant Sara Gurpal proved herself in every task but got evicted by seniors

Punjabi Paltan Network | October 15, 2020 02:54 PM
Fans got upset as Sara Gurpal got evicted

पूरा दिन ठंड से बचने के लिए किचन का एप्रेन पहना, घर के अंदर जाने के लिए बाल कटवा दिए, और घर के लोगों को रोज़ सुबह परांठे बनाकर खिलाए, इतना सब कुछ करने के बावजूद सारा गुरपाल को बिग बॉस 14 से एविक्ट कर दिया गया। वजह कुछ खास नहीं थीं, घर में मौजूद बस सीनिययर्स को लगा कि वह वह खुलकर खेल नहीं रही थीं। पंजाब की सारा गुरपाल को एक हफ्ते बाद ही घर से बाहर जाने का रस्ता दिखा दिया, लेकिन फैन्स की मानें तो सारा हार कर भी जीत गई। सोशल मीडिया पर सारा को वापिस घर लेकर आने के हैशटैग शुरू हो गए हैं। अब इसे किस्मत ही कहिए, कि पूरे घर में से सिर्फ एक ही कंटेस्टंट जान ने उन्हें नॉमिनेट किया और सीनियर्स ने बाकी के नॉमिनेट हुए कंटेस्टंट को छोड़ सारा को आउट कर दिया।

सोशल मीडिया पर इस एविक्शन को लेकर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान को ऑडियंस से मिला-जुला ही रिसपॉन्स मिला। हालांकि सारा के फैन्स को इस एविक्शन से काफी ठेस पहुंची है। उन्हें लगता है कि सीनिसयर्स ने गलत फैसला लिया है। सारा के मुकाबले बाकी के कई कंटेस्टंट हैं जिनका प्रदर्शन सारा के मुकाबले ज्यादा खराब रहा, लेकिन फंस गई सारा।

शो में हर पढ़ाव पर सारा ने खुद को साबित किया जैसे---

  • घर के अंदर जाने के लिए सीनियर्स ने उन्हें बाल काटने को कहा तो उन्होंने बेझिझक अपने बाल कटवा लिए।
  • शो की दूसरी कंटेस्टंट निक्की ने जब सारा पर अपनी जैकेट का एहसान जताया तो उसी वक्त सारा ने सभी के सामने निक्की की जैकेट उतार फेंकी।
  • तबियत खराब होने के बावजूद, घर में एसी की ठंड से बचने के लिए क्रॉप टॉप पर एप्रन पहनकर पूरा दिन सारा दिन निकाला।
  • इम्युनिटी टास्क में निक्की को हराने के लिए अकेली सारा ने उसका मेकअप निकालने की हिम्मत दिखाई, और निक्की को टास्क में हराने की पूरी कोशिश की।
  • रोज़ सुबह बाकी के कंटेस्टंट के लिए किचन में परांठे बनाती भी सारा ही दिखीं।

Have something to say? Post your comment