Friday, January 24, 2025

News

Shooting shuru…yahooooo

Punjabi Paltan Network | October 20, 2020 02:49 PM

लाइट्स, कैमरा, एक्शन… पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में यह आवाज़ काफी वक्त के बाद सुनाई दी है। अब जब सब कुछ नॉर्मल हो रहा है तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी अपने ट्रैक पर वापस लौट आई है। नई पंजाबी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है, और एक्टर्स अपने सोशल मीडिय अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ शूट की पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं। इन शूटिंग में शामिल है 'पाणी च मधाणीं, ' 'सौंकन-सौंकने, ' 'किस्मत-2'। यह सभी फिल्में साल 2021 में रिलीज़ होंगी। 

 गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा की 'पाणी च मधाणीं' की शूट लंदन में शुरू हो गई है। फिल्म के राइटर नरेश कथूरिया सेट पर की जा रही मस्ती को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। इस फिल्म में नीरू बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल का रेट्रो ज़माने का प्यार दिखेगा। गिप्पी ने इस फिल्म के लिए अपनी लुक पर काफी काम किया है। फिल्म में 'चल मेरा पुत्त' फेम इफतेखार ठाकुर भी नज़र आएंगे। फिलहाल तो पूरी टीम लंदन की गलियों में काम के साथ-साथ मस्ती भी कर रही है। फिल्म में करमजीत अनमोल, गुरप्रीत घुग्गी और हारबी संगा भी नज़र आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

एम्मी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा की 'सौंकन-सौंकने' की शूटिंग की फोटोज़ और मस्ती तीनों ही एक्टर्स ने फैन्स के साथ शेयर की है। लेकिन सबसे खास तो इनके फैन्स को सरगुन मेहता और निम्रत खैरा का शूट की ब्रेक में दिलजीत दोसांझ का गाना 'बॉर्न टू शाइन' गाना पसंद आया, जो दोनों एक्ट्रेस ने बोली स्टाइल में गाया। शूट पर की गई इस मस्ती को खुद दिलजीत ने भी देखकर काफी एंजॉय किया। फिल्म को अमरजीत सिंह सैरों डायरेक्ट कर रहे हैं।

एम्मी विर्क, सरगुन मेहता और तानिया की फिल्म 'किस्मत-2' की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म को डायरेक्ट जगदीप सिद्धु कर रहे हैं। फिल्म में एम्मी विर्क मौच्योर लुक मेंं दिख सकते हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो सरगुन मेहता और तानिया ने अपने फैन्स के साथ इस फिल्म की पहले दिन की शूट की फोटोज़ शेयर की और कहा कि वे काफी खुश हैं  कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। 

Have something to say? Post your comment