Friday, January 24, 2025

News

Diljit Dosanjh gives double entertainment dose to his fans

Punjabi Paltan Network | October 21, 2020 03:40 PM

दिलजीत दोसांझ का स्टाइल सबसे हटके है, और इस बार इन्होंने यह बात साबित भी की। एक ही दिन में दिलजीत दोसांझ ने अपने फैन्स को एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ दिया है। एक तरफ उनकी आने वाली हिंदी फिल्म  का ट्रेलर Suraj pe Mangal Bhari रिलीज़ हुआ तो दूसरी तरफ कुछ ही घंटो बाद दिलजीत ने अपना नया पंजाबी सिंगल Welcome to my hood सॉन्ग भी रिलीज़ किया। एक ही दिन में दिलजीत के फैन्स को एंटरटेनमेंट का डबल धमाका मिल गया।

Suraj pe Mangal Bhari (Movie)

पहले बात करते हैं दिलजीत की आने वाली फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ फिल्म की। यह एक रॉमकॉम फिल्म लग रही है। दिलजीत के साथ इस फिल्म में फातिमा सना शेख, मनोज बाजपई, अनु कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और सुप्रिया पिलगावकर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। दिलजीत इस फिल्म में एक बैचलर की भूमिका में दिखेंगे, जो शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है, लेकिन हर बार कोई न कोई गड़बड़ हो जाती है, और उन्हीं में से एक गड़बड़ मनोज बाजपई की वजह से होती है, अब कैसे इस मुसीबत का सामन करेंगे दिलजीत वही फिल्म में देखने को मिलेगा।

Welcome to my hood (Song)

अब बात आती है दिलजीत दोसांझ के नए सॉन्ग ‘वेलकम टू माय हुड’ की, इस सॉन्ग में दिलजीत एक अलग ही एटीट्यूड में दिख रहे हैं। सॉन्ग में इंपाला गाड़ियां, स्ट्रीट डांस, एटीवी स्टंट्स, टैटू, बाइक्स जैसी चीज़ो के बारे में गाया है।  

Have something to say? Post your comment