'वेख बरातां चलियां, ' 'वधाइयां जी वधाइयां, ' 'ननकाणा' और 'मिंदो तहसीलदारनी' फिल्मों की एक्ट्रेस कविता कौशिक बिग बॉस के घर एंट्री ले चुकी हैं। टीवी सीरियल्स और पंजाबी फिल्मों में कविता कौशिक पहले से ही कमाल दिखा चुकी हैं, अब देखना है कि बिग बॉस के घर में कविता का कौन सा रूप देखने को मिलेगा।
'वेख बरातां चलियां' में कविता ने हरियाणवी लड़की का किरदार बखूबी निभाया, फिर 'वधाइयां जी वधाइयां' और 'मिंदो तहसीलदारनी' में मॉर्डन पंजाबी कुड़ी की भूमिका निभाई। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कविता बीनू ढिल्लों, गुरदास मान और करमजीत अनमोल के साथ लीड रोल प्ले कर चुकी हैं, और पंजाब की ऑडियंस ने उनका काम बहुत पसंद किया। अपनी बेबाकी के लिए कविता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी फेमस हैं, जब उन्होंने बीनू ढिल्लों के साथ काम न करने की बात मीडिया से कही थी तब भी उनके इस अंदाज़ को देख सभी हैरान रह गए थे। लेकिन यही वजह थी कि बीनू ढिल्लों की फिल्म 'नौकर वौहटी दा' में कविता को पहले लीड करना था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और लीड एक्ट्रेस का रोल कुलराज रंधावा को मिल गया। कविता की मानें तो वह अब उस पंजाबी फिल्म में काम करेंगी जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिले, और वह सिर्फ एक हिरोइन न बनकर रह जाएं जो सिर्फ डांस और गाने के लिए रखी गई हो।
'मिंदो तहसीलदारनी' में जिस तरह का पावरफुल वुमन कैरेक्टर कविता ने निभाया था, वही स्टाइल बिग बॉस के घर में जाते ही कविता का दिखा। घर की कैप्टन बनते ही सभी की क्लास लगा दी। अब देखते हैं कि कविता का कौन सा स्टाइल आने वाले वक्त में देखने को मिलता है।