Friday, January 24, 2025

News

अन्नू कपूर पंजाबी फिल्म में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Punjabi Paltan Network | November 12, 2020 01:48 PM

सूपर एर्नेजेटिक, टैलेंटेड और स्टाइलिश एक्टर अनु कपूर भी पंजाबी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर नहीं रह पाए। पंजाबी फिल्म फट्‌टे दिंदे चक्क पंजाबी में अनु कपूर गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा के साथ अहम भूमिका में नज़र आएंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं अनु कपूर। वैसे तो अब तक राज बब्बर, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, राहुल देव जैसे कई बॉलीवुड एक्टर्स पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ चुके हैं। और अब अनु कपूर भी पंजाबी फिल्म में डेब्यू करने को तैयार हैं। फट्‌टे दिंदे चक्क पंजाबी फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है, और हाल ही में अनु कपूर ने पूरी कास्ट को लंदन में जॉइन किया है।

फट्‌टे दिंदे चक्क पंजाबी अनु कपूर की पहली पंजाबी फिल्म है, हालांकि वह इससे पहले कई हिंदी फिल्मों में पंजाबी कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं। और सबसे फेमस तो उनका विकी डोनर में निभाया गया डॉ.चड्‌ढा का कैरेक्टर था। अनु कपूर काफी अच्छी पंजाबी बोलते हैं, वैसे उनकी कई और भाषाओं में अच्छी पकड़ है, लेकिन पंजाबी भाषा से उन्हें अलग ही लगाव है। अनु की मानें तो मुंबई में उन्हें बड़े ही कम अवसर मिलते हैं, जहां वह पंजाबी बोलें, लेकिन जब कोई करीबी पंजाबी दोस्त मिलता है तो पंजाबी में ही गप्पे मारते हैं। अनु कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो हर पल नई चीज़ ट्राई करने के लिए तैयार रहते हैं, शायद यही वजह है कि उनके इस इंट्रस्ट ने उन्हें, टीवी, रेडियो, फिल्में, स्टेज हर जगह का महारथी बना दिया है।

अब देखना यह है कि पंजाबी फिल्मों में अनु कपूर की एंट्री क्या रंग लाती है, और आगे उनका सफर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कैसा रहेगा।

Have something to say? Post your comment